अयोध्या.
प्रभु श्रीराम जी पावन जन्मभूमि अयोध्याधाम में इन दिनों अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर ध्यानयोगी महर्षि ईश्वरानंदजी उत्तम स्वामीजी महाराज के मुखारबिंद से रामकथा ज्ञान की गंगा प्रवाहित हो रही है. ज्ञान गंगा का अमृत रसपान करने के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न स्थानों प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिले से श्रद्धालु श्रोता शामिल हो रहे है.
श्रीराम कथा के साथ संतभोज का वृहद स्तर पर अयोजन हुआ. लगभग 15000 (पंद्रह हजार) साधु संतों ने प्रसादी ग्रहण की. मुख्य यजमान बद्रीप्रसाद भैयालाल सोनी ने सपरिवार पूज्य श्री राम बाबा द्वारा विनम्रता पूर्वक सादर प्रसाद परोस कर ग्रहण करवाया गया.
श्रीरामकथा के संयोजक कटनेरा के श्री 108 रामदास त्यागी (राम बाबा) महाराज ने कहा कि यह पावन पुनीत श्रीअवध धाम है, जिसे सप्तपुरियों में मस्तक कहा गया हैण् प्रभु श्रीराम ने पूरे देश-दुनिया को मानवता का पाठ पढाया और मानवता का संदेश दिया हैं.
इससे पहले श्रीरामकथा के मुख्य यजमान इंदौर के गुरु सेवक बद्रीप्रसाद भैयालाल सोनी ने सपरिवार व्यासपीठ का पूजन-अर्चन कर भव्य आरती उतारी. उक्त जानकारी गुरू भक्त मंडल के मीडिया प्रभारी श्री चंद्रशेखर मेहता प्रतापगढ़ ने पालीवाल वाणी को दी.