M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. राजसमन्द जिले की देवगढ़ तहसील अंतर्गत स्थित माद ग्राम पंचायत के देवरिया गाँव के शिक्षक मोहन लाल रेगर को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
रेगर वर्तमान में राउमावि कून्दवा,ब्लॉक देवगढ़,में कार्यरत हैं। उक्त सम्मान रेगर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, कला उत्सव, युवा महोत्सव,साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में बालकों को प्रेरित व प्रशिक्षित करना पर्यावरण संरक्षण व साहित्यिक लेखन आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
उक्त सम्मान की सूचना मिलते ही पूरे गाँव में, कून्दवा विद्यालय में, खुशी की लहर दौड़ गई। देश भर से 111 लोगों को अलग-अलग विशेष क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों हेतु राष्ट्रीय गौरव रत्न सम्मान 20 जुलाई 2025 को उदयपुर में नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत (डिजिटल मंच) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं फॉस्टर/श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में देश भर की प्रतिभाओं को पर्यावरण,चिकित्सा, शिक्षा, लेखन,साहित्य, सामाजिक कार्य, आदि उल्लेखनीय कार्य कर समाज को मुख्य धारा में जोड़ने में अहम भूमिका निभाने में श्रेष्ठ योगदान हेतु दिया गया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ. ललित नारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार देश भर से प्रतिभाओं का सम्मान का आयोजन जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रताप नगर के आईटीआई सभागार में हुआ.