एप डाउनलोड करें

श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली श्रीजी की भव्य रथयात्रा

उत्तर प्रदेश Published by: Vivek Jain Updated Wed, 15 May 2024 07:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Vivek Jain...✍️

बागपत, उत्तर प्रदेश.

श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, जैन नगर रिवर पार्क में मंदिर के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर श्री जी की भव्य रथयात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई. सर्वप्रथम सुबह के समय श्री जी का विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक व पूजन किया गया.

तत्पश्चात श्रीजी की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर गाजे-बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गई, जिसमें जैन धर्मावलंबियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कीर्तन मंडली द्वारा श्रीजी के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए जा रहे थे और श्रद्धालु भगवान जी की रथयात्रा के आगे मधुर भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे. 

रथयात्रा के पांडुकशिला पहुंचने पर श्रीजी की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई. पूरा वातावरण श्रीजी के जय-जयकारो से गूंज उठा. उसके बाद रथयात्रा पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई. रथयात्रा के शुभारंभ से पहले प्रथम मानस्तम्भ अभिषेक हेतू लक्की ड्रा निकाला गया. जिसमें श्री जी खवासी का लक्की ड्रा अमित जैन-मिलन फोटो स्टूडियो बागपत, सारथी का लक्की ड्रा संजीव कुमार जैन राजीव कुमार जैन बागपत, कुबेर का लक्की ड्रा सुनील जैन, सुशील जैन सरुरपुर, चंवर का लक्की ड्रा राजबाला जैन अमीनगर सराय, दूसरे चंवर का लक्की ड्रा पीयूष जैन बागपत, मानस्तम्भ के अभिषेक हेतू पूर्व दिशा का लक्की ड्रा सुशील जैन बड़ौत वाले, दक्षिण दिशा का लक्की ड्रा सचिन जैन, विकास जैन बागपत, पश्चिम दिशा का लक्की ड्रा शलभ जैन बागपत तथा उत्तर दिशा का लक्की ड्रा भारती जैन, राजा जैन बागपत के नाम निकला.

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नगेन्द्र जैन गोयल, परम संरक्षक शिखर चंद जैन, महामंत्री ईश्वर जैन, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, राहुल जैन, प्रवीण मलिक, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, प्रदीप जैन, रवि जैन, वासु जैन, पारस जैन, पूनम जैन, बबीता जैन, नीलम जैन, संतोष जैन, दीपिका जैन, सचिन जैन, गौरव जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next