एप डाउनलोड करें

संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद : भक्तों में निराशा...!

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Fri, 07 Feb 2025 12:06 AM
विज्ञापन
संत प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद : भक्तों में निराशा...!
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मथुरा. 

मथुरा के सुप्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के लाखों संतों में फिलहाल निराशा है... खबर है कि महाराज अपने भक्तों के लिए रात्रि 2 बजे जो पद यात्रा कर दर्शन देते थे उसे फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है...

महाराज के स्वास्थ्य कारण और बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया... मालूम हो कि इस रात्रिकालीन पदयात्रा में प्रेमानंद महाराज करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर भक्तों को दर्शन दिया करते थे... यह भी बता दें कि अभी दो दिन पहले ही निवास स्थान से आश्रम जाने वाले रास्ते में आने वाली एक कॉलोनी की महिलाओं ने इस पदयात्रा का विरोध भी किया था...

महिलाओं का आरोप था कि इस पदयात्रा के दौरान लोग तेज आवाज में ढोल बजाने के साथ आतिशबाजी करते हैं, जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है... महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की थी... वहीं इस यात्रा स्थगन की जानकारी आश्रम के प्रवक्ता ने मीडिया को दी और उन्होंने इसका कारण महाराज का स्वास्थ्य का ठीक न होना बताया है..!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next