गोरखपुर :
‘ये समस्त संसार माया है. सब कुछ नश्वर है. इन वस्तुओं को हम सब कुछ समझकर एकत्र कर रहे हैं. वो सदैव नहीं रहेंगी.’ इंस्टाग्राम पर बनाया गया उसका ये वीडियो सच साबित हो जाएगा ये संचिता ने भी नहीं कभी नहीं सोचा होगा. एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार, दो साल पहले शादी और फिर सुसाइड.
गोरखपुर के मनोचिकित्सक के दामाद और बेटी के सुसाइड की घटना को सुनकर हर कोई सन्न रह गया है. दोनों में बेइंतहा प्यार था. प्यार परवान चढ़ा, तो तीन साल पहले दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद अनेक ख्वाब भी संजाए, लेकिन अंजाम इतनी जल्दी मौत के रूप में सामने आएगा, ये किसी ने भी नहीं सोचा था.
मनोचिकित्सक के दामाद ने वाराणसी के सारनाथ के होटल में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. जब सारनाथ पुलिस की कॉल मनोचिकित्सक के मोबाइल पर आई, तो बेटी ने भी छत से कूदकर जान दे दी. गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस में रहने वाले मशहूर मनोचिकित्सक डा. रामशरण के दामाद ने सारनाथ के एक होटल में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. रविवार 7 जुलाई की सुबह 9ः45 बजे के करीब जब ये खबर सारनाथ पुलिस ने मोबाइल पर चिकित्सक को दिया, तो उनकी 30 वर्षीय बेटी संचिता शरण ने घर की छत की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया और लाश के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संचिता के सुसाइड का ब्ब्ज्ट फुटेज भी पुलिस को मिला है.
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइन्स पार्क रोड पर डा. रामशरण का नर्सिंग होम है. उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर आलाधिकारियों और कैंट पुलिस के साथ उन्होंने भी मौके का मुआयना किया.