एप डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हुआ विरोध प्रदर्शन : प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Jun 2022 08:43 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज के अलावा सहारनपुर, मुरादाबाद, फ़िरोज़ाबाद और हाथरस में जुमे की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन हुए हैं. सभी जगहों पर पुलिस की कोशिश है कि उपद्रव करने वालों को वापस उनके घरों को भेजा जाए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने दिए सख्त एक्शन के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. ACS होम अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक DGP, ADG लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर रांची में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. वाहनों में आग लगा दी गई, तोड़फोड़ की गई और पथराव हुआ. रांची जिला प्रशासन के मुताबिक शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता कहते हैं, स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. भारी सुरक्षा तैनाती की गई है. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next