एप डाउनलोड करें

महाकुंभ में लगी भीषण आग : 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 19 Jan 2025 05:54 PM
विज्ञापन
महाकुंभ में लगी भीषण आग : 3 सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, 50 टेंट जले:खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई.

प्रयागराज. महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई. ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी है. कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय टेंट में आग लगी.

दुनियाभर के करोड़ों लोग प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. इसी बीच रविवार को कुंभ मेले में शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई. आग लगने से चारों तरफ श्रद्धालुओं में अफरातफरी भी मच गई. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गांड़िया पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास जारी है.

प्रशासन की ओर से आग प्रभावित क्षेत्र को खाली करवाया गया है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है.

महाकुंभ में झूंसी इलाके में सेक्‍टर 19 में गीताप्रेस के शिविर में रविवार दोपहर बाद अचानक टेंट में आग लग गई. आग कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया. आग से एक के बाद एक लगभग 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. आगू की सूचना पर फायर‍ बिग्रेड की दर्जनों गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई.

आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल

आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तंबुओं से लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. बताया गया कि लकड़ी की आग जल रही थी, उसी से आग टेंट तक पहुंच गई. सीएम योगी ने भी आग की घटना को संज्ञान लिया है. 

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया

आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं. करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. आग में 50 टेंट जल गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next