एप डाउनलोड करें

Jain wani : तीर्थ राज सम्मेद शिखर पर यूट्यूबर राज द्वारा फूहड़, अश्लील गाना फिल्माएं जाने से जैन समाज में आक्रोश

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 19 Jan 2025 12:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

तीर्थ राज सम्मेद शिखर पर यूट्यूबर राज द्वारा फूहड़, अश्लील गाना फिल्माएं जाने से जैन समाज मे आक्रोश 

राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संग़ठन ने की गाने पर प्रतिबंध रोक लगाने की मांग

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संग़ठन एवं सकल दिगम्बर जैन धर्मावलंबी समाज ने झारखंड प्रदेश में स्थित जैन तीर्थराज पारसनाथ पर्वत (सम्मेदशिखर) पर यूट्यूबर राज द्वारा मासूम सिंह नाम की लड़की के साथ 12 जनवरी 2025 को फूहड़ और अश्लील गाना फिल्माकर इसे सोशल मीडिया में प्रसारित कर जैन धर्म और तीर्थ राज का अपमान एवं पवित्रता आहत करने से जैन अनुयाइयों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया जिससे समस्त भारत वर्षीय जैन समाज ने रोष व्यक्त किया है।

विश्व जैन संग़ठन, राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने कहा कि संगठन के मुख्य कार्यालय मे आयोजित विशेष सभा में यूट्यूबर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने यूट्यूबर राज द्वारा अपने यूट्यूब चैनल न्यू खोरथा वीडियो पर 20 जैन तीर्थंकरों की पवित्र मोक्ष स्थली पर जाकर और विशेष रूप से गगनचुंबी निर्वाण टोंक पर गाना फिल्माकार पोस्ट कर जैनों की आस्था आहत करने पर यूट्यूब चैनल को वीडियो को तुरंत डिलीट कर सार्वजनिक रूप से जैन समाज से माफी मांगने का नोटिस देने के साथ साइबर क्राइम में दर्ज़ शिकायत क्रमांक  20801250004460 दर्ज कराई है जिसको दिल्ली पुलिस के शाहदरा द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के राजेश जैन,अभय जैन  ने कहा कि केंद्र और झारखंड सरकार द्वारा तीर्थ राज सम्मेद शिखर  पर्वतराज को जैनों के पवित्र तीर्थ होने के आदेश जारी किए हुए है इसीलिए गिरिडीह झारखंड पुलिस प्रशासन द्वारा पर्वतराज पर मौज मस्ती के गाने फिल्माए जाने पर स्धानिय प्रशासन द्वारा सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि  संपूर्ण विश्व का जैन समाज अपने तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली का कभी भी अपमान स्वीकार नहीं कर सकता। रोष व्यक्त करने वालो में अमित कासलीवाल, राकेश विनायका, हंसमुख गांधी, टीके वेद, नरेंद्र वेद, राजीव जैन, बंटी विपुल बांझल, भुपेंद्र जैन, संजय कासलीवाल, कमल जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, सारिका जैन, रेखा जैन, सारिका जैन आदि ने गहरा रोस प्रकट किया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next