हाथरस. गोपाल वेलफेयर सोसायटी रजि. द्वारा आजा नचले डांस कॉम्पीटिशन शिल्पा गेस्ट हाऊस अलीगढ़ रोड़ हाथरस में कराया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री मानस जिंदल ने श्री गणेश प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विशेष अतिथि में यशोदा गुप्ता , गोपाल वेलफेयर सोसयटी के संस्थापक पंडित गोपाल शर्मा, सचिव रेनू पचौरी ने कार्यक्रम को गति प्रदान की और कोषाध्यक्ष नीलम बंशल, ऐंकर दीपिका ने लोगो को खूव हंसाया और सभी को गोपाल वेलफेयर सोसायटी का परिचय कराते हुए बताया कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी बहुत ही नेक और अच्छा काम कर रही. जरूरतमंद बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान करना, निर्धन परिवार में आर्थिक मदद करना, दिव्यांगो की हेल्प करना व सभी सामाजिक, उत्थान जैसे कार्य करती आ रही हैं, जो बहुत ही सराहनीय और साहसी हैं. प्रतियोगिता दो कैटेगिरी में कराई गई, सीनियर, व जुनियर ग्रुप में सीनियर में प्रथम स्थान, निरमल, द्वितीय स्थान, विशाल, तृतिया स्थान झनक, व जुनियर में प्रथम स्थान श्रेया, द्वितीय स्थान काव्य, तृतिया स्थान पावनी ने प्राप्त किया. सोसायटी के संस्थापक, अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा व सभी सदस्यों ने बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और जिन्होने प्रतियोगिता में भाग लिया सभी को गिफ्ट वितरण किए सभी ने गोपाल वेलफेयर सोसायटी की जमकर खूव तारीफ की और सोसायटी के संस्थापक जी ने इस प्रोग्राम का श्रेय रेनू पचौरी व सभी ग्रुप सदस्यों को दिया और सभी को सम्मानित किया. इसी बीच शिल्पा गेस्ट हाऊस के आँनर एवं एडवोकेट अशोक कुमार, एडवोकेट सचिन अग्रवाल, पंकज शर्मा, बबिता शर्मा, ज्योति शर्मा, सूरज वार्ष्णेय, रुची अग्रवाल, नवीन कुशवाह हर्षिता शर्मा, सोनवीर चौधरी आदि मौजूद थे.