उत्तर प्रदेश :
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी रहे अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीति और तेज हो गई है. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर सरकार की आलोचना की है तो वहीं अब बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि यह यूपी में जंगलराज की पराकाष्ठा है. बिना ऊपरी मंजूरी के ऐसा नहीं हो सकता है.
उन्होंने ट्वीट किया- सब को मिट्टी में मिला दो! अतीक और उसे भाई अशरफ की हत्या, यूपी में जंगलराज की पराकष्ठा है. बिना ऊपर के लोगों की मंजूरी के यह संभव नहीं है. किसी भी लोकतंत्र में एक अपराध के विरुद्ध राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए.
इसके अलावा हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं. JSR के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि अशरफ और अतीक को गोली मार दी गई, पुलिस की मौजूदगी में. यह सब कुछ समझ आ रहा है.मैं मांग कर रहा हूं कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. यह सभी लोग समझ रहे है कि क्या हुआ है.
वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.