उत्तर प्रदेश :
प्लान के तहत प्रखर ने गंजडुंडवारा के रहने वाले अपने परिचित को रुपये का लालच देकर साजिश का हिस्सा बनाया. इसके बाद 8 जून 2023 को प्रखर, उसका दोस्त शीलू और अंजलि की बेटी ने प्लानिंग के तहत मां और पिता को अलग-अलग जगह पर बुलाया. जहां मौका पाकर प्रखर और शीलू ने हत्या कर दी. इसके बाद शव को मौके पर छोड़कर भाग गए.
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने के साथ ही मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में चाकू और खून से सना अंगोछा और बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को अंजलि की बेटी शास्त्रीपुरम से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी देर तक वो घर नहीं लौटी तो मां ने तलाश शुरू की. कुछ देर बाद बेटी का मैसेज आया कि मां मुझे लेने वनखंडी महादेव मंदिर आ जाओ. इस बात पर अंजलि ने फोन करके अपने पति को भी सिकंदरा बुलाया.
इसी बीच बेटी ने फोन पर पिता को दूसरी जगह बुलाया. इस पर वो पत्नी को मंदिर छोड़कर वहां चले गए. इस बीच बेटी ने पिता को फोन करके घर पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद उदित पत्नी को लेने के लिए वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे लेकिन वो वहां नहीं मिली. बेटी की साजिश में इधर-उधर भागने के बाद उदित वापस घर चले गए. वहां पत्नी को न पाकर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने तलाश शुरू की और देर रात ककरैठा के ग्रामीणों ने जंगल में महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. वहां पहुंची पुलिस को पता चला कि लाश अंजलि की है.