चित्रकूट :
-
NHM उत्तर प्रदेश एवम अंधत्व निवारण पर पूरे विश्व में काम करने वाली संस्था साइट सेवर की ओर से राष्ट्रीय दृष्टि विहिंता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में सरकारी अस्पतालों में नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता लाने के लिए सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड-चित्रकूट में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे प्रदेश के 18 मंडलों से आये लगभग 40 वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक (सर्जनो) ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया.
इस दो दिवसीय कार्यशाला पर सदगुरु नेत्र चित्रकूट के चिकित्सको ने नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता, क्षमता और कार्य कुशलता जैसे तमाम विषयो पर अपनी जानकारियां साझा की वंही साइट सेवर के यू पी हेड प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि साइट सेवर अभी उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में अंधत्व निवारण पर काम कर रहा है. आगे पूरे उत्तर प्रदेश में काम करेगी. इस दो दिवसीय गुणवत्ता कार्यशाला कराने में साइट सेवर की अहम भूमिका रही.