लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शादी-बारात का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार को यहां लड़के वालों को बारात लेकर आना था, लेकिन देर रात तक लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे. लड़की भी अपने दूल्हे को देखने के लिए बेताब थी. लड़की वालों ने बारात के स्वागत के लिए खासे इंतजाम कर रखे थे. पूरी रात लड़की वालों ने बारात का इंतजार किया लेकिन बारात नहीं पहुंची. सुबह तड़के तीन बजे बारात न पहुंचने का लड़की के पिता को कारण पता चला तो पैरों तले से मानो जमीन की खिसक गई हो. लड़के वालों का जवाब सुनकर दुल्हन ने भी आत्महत्या कर धमकी दे डाली. अगले दिन सुबह जाकर पिता ने थाने में लड़के पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.
मामला मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के चुरईपुरवा गांव का है। यहां के रहने वाले अनिल कुमार पाल ने अपनी पुत्री का विवाह मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के बसबिरवा गांव से तय की थी। 21 अप्रैल 2022 को अनिल के घर बारात आनी थी। रात तीन बजे तक इंतजार करने के बाद मालूम हुआ कि दहेज में तय किये गए चार लाख रुपए पूरे न पहुंचने के कारण लड़के पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया। मजबूर होकर शुक्रवार को लड़की का पिता पुलिस चौकी फत्तेपुर पहुंचा। जहां उसने मामले की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी फत्तेपुर नवीन द्विवेदी ने बताया कि लड़के पक्ष को बुलवाया गया है। दोनों पक्षों के आमने सामने होने के बाद जैसा होगा कार्रवाई की जाएगी।
लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के पक्ष की ओर से की गई सारी डिमांड को पूरा किया गया था, लेकिन उनकी ओर से ऐन वक्त पर ऑल्टो कार, ट्रैक्टर और तीन लाख रुपये की मांग और कर दी गई। ऐसे में उन्होंने जल्द ही इसका इंतजाम करने की भी बात कही। लड़के वाले लड़क पक्ष के लोगों को बारात लाने को लेकर देर रात तक गुमराह करते रहे। लड़की के पिता का आरोप है कि जब बारात की देरी का कारण पूछा गया तो उधर से जवाब में बारात लेकर आ रहे हैं का ही जवाब मिलता गया। लेकिन बारात लेकर नहीं आए, जब तक उनकी डिमांड पुरी ना हुई, हम इंतजाम नहीं कर सके, उनकी डिमांड को. इसी लाचार में दहेज लोभियों ने बारात लाने से मना कर दिया.
देर रात तक बारात का इंतजार करने के बाद जब दूल्हा नहीं पहुंचा तो दुल्हन भी परेशान हो उठी। दुल्हन को जब बारात न आने का असली कारण पता चला तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। उसका कहना था कि लड़के वाले तीन लाख रुपये, ऑल्टो कार और ट्रैक्टर मांग रहे थे, लेकिन किसी कारण से इतना इंतजाम नहीं हो पाया तो लड़के वाले उनकी चौखट पर बारात लेकर नहीं आए। अगर वह बारात लेकर नहीं आए तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।