अयोध्या : अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम ने एक बार फिर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है और इसके लिए गिनीज बुक ने सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है. असल में दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां काफी दिनों से की जा रही थी और राज्य सरकार ने इसके लिए राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को नोडल एजेंसी बनाया था. वहीं छोटी दिवाली के दिन अयोध्या में गिनीज रिकॉर्ड की टीम अयोध्या में दीयों की गिनती की थी और उसी दिन गिनीज ने सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. अयोध्या ने लगातार दूसरी बार एक साथ तेल के दीए जलाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.
नया विश्व रिकॉर्ड बनाया : भगवान श्रीराम की नगर अयोध्या (Ayodhya) एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. अयोध्या में तीन नवंबर को आयोजित किए गए दीपोत्सव के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) ने सर्टिफिकेट उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग और इस कार्यक्रम के राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को संयुक्त रूप से दिया गया है.
दरअसल, पिछले साल : अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में इस बार 12 लाख से ज्यादा तेल के दीए एक साथ जलाए गए थे. इसमें अकेले 9 लाख दिए राम की पैड़ी पर ही जलाए गए थे. जबकि बाकी तीन लाख अयोध्या के मंदिरों और विभिन्न जगहों पर जलाए गए थे. गिनीज अयोध्या में 6 लाख दीए एक साथ जलाने के लिए यूपी सरकार को सर्टिफिकेट दे चुका है.
दीपावली की शुभकामनाएं दी : अयोध्या में ऐतिहासिक दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी से यह अवसर यादगार बन गया है. यह पहला मौका है, जब पीएम मोदी दीपोत्सव के कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्होंने दीपोत्सव का शुभारंभ करने से पहले रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी ली. पीएम मोदी ने सरयू तट पर आरती उतारी और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी.
राम की नगरी जगमगा उठी : इसके बाद उन्होंने दीपोत्सव का शुभारंभ किया. 15 लाख दीपों के जलते ही राम की नगरी जगमगा उठी. पीएम मोदी ने कहा कि दीपोत्सव का यह भव्य आयोजन भारत के सांस्कृतिक जागरण का प्रतिबिंब है. सदियों बाद अयोध्या जगमगा रही है.