एप डाउनलोड करें

बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया मॉ पद्मावती का 7वॉं विशाल जागरण

उत्तर प्रदेश Published by: Vivek Jain Updated Mon, 10 Nov 2025 12:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बागपत, उत्तर प्रदेश. विवेक जैन

बागपत नगर के बड़ा बाजार में भगवान पार्श्वनाथ व मॉं पद्मावती का 7वां विशाल जागरण बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जागरण में स्यादवाद ग्रुप के चेयरमैन नागेन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जागरण के आयोजक जैन जागरण मंच द्वारा आये अतिथियों का तिलक लगाकर और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

जागरण में इंदौर के रूपेश जैन, एम्बेसी म्यूजिकल ग्रुप के संजय जैन, आर्यन जैन सहित अनकों भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैन जागरण मंच बागपत के मयंक जैन, विनीत जैन, संजीव जैन उर्फ चिंटू व अनिल जैन ने जागरण के सफल आयोजन के लिये सभी सहयोगियों, जागरण में आये अतिथियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी शिखर चन्द जैन, समाजसेवी राजा जैन, समाजसेवी भारती जैन, पारस जैन, वासु जैन, नीरज जैन, धीरज जैन, दीपा जैन खेकड़ा, सचिन जैन, विकास जैन, संजीव जैन, रूबी जैन, अमित जैन, अंकुर जैन, अंकित जैन, कुमरेश जैन, अंशुल जैन, सुनील जैन, पूनम जैन, सीमा जैन, संतोष जैन, दीपिका जैन, बबीता जैन, मुकेश जैन, कमल जैन, मोना जैन, संजय रूहेला, सतीश गुप्ता, विकास जैन कोयले वाले, राहुल जैन रिवर पार्क, विपुल जैन, वैभव जैन, संभव जैन सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next