उज्जैन। सावन माह में सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा पानी थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। आपको बता दें खाराकुआं पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई है।
17 जुलाई को उज्जैन में दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकली थी। जब बिल्डिंग पर खड़े कुछ शरारती तत्वों द्वारा सवारी निकलने के दौरान पानी थूका गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें हिरासत में लिया।
पुलिस की मानें तो हिरासत में लाए गए इन संदिग्धों में एक नाबालिक और बालिक बताया जा रहा है। जिन्होंने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 12 ज्योर्तिलिंग में से एक उज्जैन महाकाल में हर सोमवार को बाबा भ्रमण पर निकलते हैं। जिसमें सावन सोमवार की सवारी खास मानी जाती है। इसी के चलते सावन के दूसरे सोमवार को निकली सवारी के दौरान शरारती तत्वों ने ये हरकत की है, लेकिन अब इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उज्जैन महाकाल की सवारी के दौरान थूकने का वीडियो वायरल होने पर भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें करने वालों के हाथ-पैर तोड़ने चाहिए। इन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। केवल गिरफ्तारी मात्र से ये नहीं होगी। इनका भी वही हश्र करो जो बलात्कारियों का करते हो। इनकी छतें तोड़े। ये उपद्रवी क्या सावन में महीने में उज्जैन को जलाना चाहते हैं। ये मध्यप्रदेश में दंगे भड़काना चाहते हैं। इस तरह के लोगों के साथ प्रशासन को सख्ती से पेश आना है। उज्जैन में महाकाल की सवारी पर कुल्ला करते देखे गए। ये कुल्ला करना भूल जाएंगे। इस तरह के लोगों के मां-बाप को भी जेल में डालिए। इनके दिमाग से भूत उतरा नहीं है। इनका भूत उतारना जरूरी है।