एप डाउनलोड करें

श्री खाटू श्याम जी मंदिर : बरसते पानी के भी जारी रही बाबा की भक्ति,काला रिबन बांधकर किया ट्रस्ट के खिलाफ किया प्रदर्शन

मन्दसौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 18 Jul 2023 10:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मंदसौर :

श्री खाटू श्याम जी मंदिर मंदसौर के बाहर बरसते पानी के भी खड़े रहकर आरती में शामिल हुए बाबा श्याम के भक्त,जानकारी के अनुसार पूज्य गुरुदेव आशीष जी शर्मा को मंदिर ट्रस्ट द्वारा गलत आरोप लगाकर मंदिर से हटा दिया गया. जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ बाबा श्याम के भक्तो मे रोष व्याप्त है. 

सेकडो श्याम प्रेमी आज भी पहले की तरह खाटू श्याम जी के मंदिर तो जाते है, लेकिन बाहर खड़े रहकर आरती में शामिल होते है और वही से अपनी अरदास लगाते है. बाबा श्याम के प्रेमियों का बाबा के प्रति इतना प्रेम है की हरियाली अमावस्या पर संध्या काल में भारी बारिश के बाद भी बरसते पानी के खड़े रहकर आरती के शामिल हुए. पिछले दिनों भी सेकडो श्याम प्रेमियों ने काला रिबन बांधकर आरती में शामिल हुए थे और अपना विरोध दर्ज कराया था. 

मंदिर ट्रस्ट के हिटकरी फरमान आज भी भक्तो को रास नहीं आ रहे है, बेवजह के नए नए नियम भक्तो को थोपे जा रहे है. लगातार 15 दिनों के विरोध के बाद भी मंदसौर जिला प्रशासन भी भक्तो की सुनने को तैयार नहीं. जानकारी यह भी मिली है की पूरे मामले के राजनीति हस्तक्षेप हो रहा है. अब भक्त धरना देने वाले है और बाबा श्याम से ही अरदास लगाएंगे की प्रशासन को इतनी समझ दे की वो सही और गलत का फैसला कर सके.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next