उज्जैन । मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री राधावल्लभ शारदा के निर्देशानुसार एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला कार्यकारिणी का गठन संरक्षक श्री अरुण जैन एवं संगठन के लीगल एडवाइजर अरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें पालीवाल समाज उज्जैन के समाजसेवी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में धूम मचाने वाले श्री संजय पिता डॉ. मदललाल जी पुरोहित (बड़ा भाणुजा) को एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन उज्जैन जिला इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनित करने के साथ कार्यकारिणी का भी गठन किया।
(1) श्री संजय पुरोहित-जिला अध्यक्ष
मो. 9827211803
(2) श्री दीपक बेलानी-जिला उपाध्यक्ष
मो. 9827232971
(3) श्री प्रवीण पंड्या-जिला सचिव
मो. 9725431316
(4) श्री पवन कुशवाह-सह सचिव
मो. 6260285785
(5) श्री गौरव शर्मा-मीडिया प्रभारी
मो. 9425121518
(6) श्री रितेश लालवानी-सदस्य
मो. 9111384248
(7) श्री टीकम आसवानी-सदस्य
मो. 9425092435
आदि उपस्थित हुए शीघ्र ही सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा। सभी पदाधिकारियों को विभिन्न पत्रकार संगठनों सहित पालीवाल वाणी एवं इंदौश्र मेरी पहचान की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Santosh joshi_Auysh Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406