उज्जैन : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी श्री तोलाराम पिता नंदकिशोर जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) का कल दिनांक 28 दिसंबर 2021 को श्रीजी शरण हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 दिसंबर 2021 बुधवार प्रात : 10 : 00 बजे निज निवास बी 7/28 बसंत विहार कॉलोनी, नाना खेड़ा (पोरवाल आटा चक्की के पास) उज्जैन, मध्य प्रदेश से चक्र तीर्थ मोक्ष धाम जाएगी. आप स्व. श्री साहेबलाल पुरोहित (पालीवाल समाज 44 श्रेणी पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान) के छोटे भाई व स्व. पुरुषोत्तम पुरोहित के बड़े भाई तथा प्रकाशचंद्र पुरोहित, दिनेश पुरोहित, विनोद पुरोहित के पूज्यनीय पिताजी तथा धर्मनारायण पुरोहित, मोहनलाल पुरोहित, पुष्कर राज पुरोहित के काकाजी और कैलाशचंद्र पुरोहित, हरीश पुरोहित के बड़े पिताजी एवं कपिल, कुणाल, जयंत, मयंक, वात्सल्य के दादाजी तथा वेदांश व प्रखर के पर दादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री हरिश जोशी ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.