उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार की भस्म आरती के दौरान सुबह गर्भगृह में आग लग गई. इस दौरान आग इतनी तेजी से फैली कि पुजारी सहित 5 लोग झुलस गए. बताया जाता है कि आरती के दौरान गुलाल डालने से आग लग गई. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, इस घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई.