एप डाउनलोड करें

पर्यावरण दिवस पर युवाब्रह्मशक्ति मेवाड़ उदयपुर ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आगाज

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 05 Jun 2021 03:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में युवाब्रह्मशक्ति मेवाड़ उदयपुर के जिला अध्यक्ष श्री पुरनाशंकर जी मेनारिया एवम जिला कार्यकरिणी ने  वृक्षारोपण कर  रख रखाव का संकल्प लिया और जिलाध्यक्ष ने बताया कि "प्रकृति है तो आक्सीजन है और ऑक्सीजन है तो जीवन है और युवाब्रह्मशक्ति मेवाड़ प्रकृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है युवाब्रह्मशक्ति मेवाड़ ने पिछले मानसून में 200 से ज्यादा पौधे लगाए थे इस बार भी लोकडाउन के बाद वृक्षारोपण का कार्य जारी रहेगा"।

इस पुनीत कार्य के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री नाथूलाल जी मेनारिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक जी पालीवाल एवम कार्यकरिणी सदस्य प्रभु लाल जी नागदा ,नरेश जी सनाढय, अशोक जी पुरोहित, तुलसीराम जी मेनारिया महेन्द्र जी मेनारिया मनोज जी किशोर जी मेनारिया, उपस्तिथ रहे।

साथ ही युवाब्रह्मशक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश जी पुरोहित ने वृक्षारोपण के आगाज की सराहना की और सभी पद अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि "यही सही समय है ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं पूरी दुनिया वैश्विक महामारी से झूझ रही है हम सब ने देखा है कि ऑक्सीजन का क्या महत्व है युवाब्रह्मशक्ति मेवाड़ हर शाखा इस मानसून में वृक्षारोपण का कार्य करेगी।सभी देशवासियो से अपील करता हूँ कि हर व्यक्ति इस मानसून में 1 वृक्ष जरूर लगाएं"।

उक्त जानकारी समाजसेवी श्री सुरेश पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next