एप डाउनलोड करें

उदयपुर अपडेट : वर्च्युअल मीटिंग से मेनारिया समाज में बधाई संदेश की नई शुरूवात

उदयपुर Published by: पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Updated Tue, 08 Jun 2021 01:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. शहर समाज के सारथी समूह द्वारा जन्म दिन बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए 4 जून 2021 को श्री दिलीप पानेरी (शिक्षाविद) और 5 जून 2021 श्री अनिल जोशी (शिक्षाविद) को व्हाट्सएप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एव ZOOM CLOUD MEETING के माध्यम से समूह की और से मंगलकामना प्रेषित की गई, यह मीटिंग समूह के एडमीन श्री राजेन्द्र पानेरी एवं श्री संजय पानेरी द्वारा करवाई गई. कार्यक्रम में सम्मिलित सर्वश्री सदस्य सुरेश मेनारिया, दयाशंकर पानेरी, दिलीप पानेरी, रविशंकर मेहता, हरीश मेनारिया, अनिल मेनारिया, दिनेश पानेरी, सतीश पानेरी, घनश्याम पानेरी, संजय पानेरी एवं राकेश पानेरी (लालू) व अन्य समाजजन जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मीटिंग से जुड़े रहे उन सभी का हृदय से आभार की उनकी सहभागिता रही. कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दौर में वर्च्युअल मीटिंग कर सामूहिक रूप से बधाई देने का सिलसिला शुरू होने से समाज में जागरूकता का संदेश जाएगा वही एक-दुसरे से लोगों की पहचान भी स्थापित होगी. वर्च्युअल मीटिंग का दौर चलता रहेना चाहिए...जिससे खर्चा भी नहीं होगा...वही अपनों को जन्मदिन की बधाई शुभकामना संदेश त्वरित मिल जाने से उनके जीवन में खुशियों की नई बयार आएगी...ऐसी उम्मीद आप और हम कर ही सकते हैं.  

साहस-संयम से, नया विश्वास, है फिर जग आया,

आत्मनिर्भर हो भारत, आशा से मन मुस्कुराया ।।

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next