एप डाउनलोड करें

मेवाड पालीवाल-मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर का छठा सामुहिक विवाह 16 फ़रवरी 2021 बसंत पंचमी को

उदयपुर Published by: Prabha Joshi-Sunita Paliwal Updated Sat, 31 Oct 2020 03:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। (चंद्रशेखर मेहता, मेनारिया संदेश-प्रतापगढ...) मेवाड पालीवाल-मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर का छठा सामुहिक विवाह 16 फ़रवरी 2021 (बसंत पंचमी) को समाजिक कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय छठा सामुहिक विवाह कार्यक्रम आयड के पास वाटिका उदयपुर, राजस्थान में आयोजित करने का निर्णय लिया।

कोरोना की समाजिक दुरी बरकरार रखते हुए परिजनों के साथ आयोजित किया जा रहा है। प्रमुख रूप से सर्वश्री समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश नंदवाना, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णुशंकर पालीवाल, व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, संस्थापक सचिव एचआर पालीवाल, श्रीमती तरुणा जोशी एवं नरेंद्र कुमार जोशी समिति के प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल (नाथद्वारा) की अनुशंसा पर सामुहिक विवाह का प्रचार/प्रसार विगत 6 माह पुर्व से किया जा रहा है। सभी का आभार व्यक्त करते हुए पदाधिकारियो से वर-वधु की जोड़ी लाने हेतू धन्यवाद दिया। समिति संस्थापक सचिव श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि उक्त सामुहिक विवाह सम्मेलन में केवल परिवार में कोरोना महामारी के प्रकोप को कम कर, सुख शांति में वृद्धि करता है, अपितु समिति द्वारा समस्त ब्राह्मणो के एकीकरण की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कदम भी है, इस कदम से कई परिजनों की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिली वही कई परिवार कर्ज लेने से भी बचे, सीमित खर्च में परिजनों के परिवार में खुशियां प्रदान कर रहा है, कई समाजिक संगठनों ने समिति के पदाधिकारीयों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की है। आगे की जानकारी देते हुए श्री कालुलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति के विविध कार्यक्रम सराहनीय है तथा सामुहिक विवाह में जोडा देने वाले का रजिस्ट्रेशन शुल्क, वर पक्ष एवं वधू पक्ष का अलग-अलग 41110/- रुपये रखा गया है, जिसमे बेंन्ड, घोडा, बग्गी, तोरण, रिसेप्सन, वर माला कार्यक्रम, जोडा देने वालो का सम्मान, लग्न मंडप प्रवेश, गायत्री शक्ति पीठ के आचार्यो द्वारा वेदिक रीति-निति से विवाह, हथवेला, पलंग फेरा, समठुनी, गिफ्ट ऊपहार, दान, दहेज, ड़ायचा, आदि के साथ ही वधू की विदाई का कार्यक्रम तय है। श्री एच आर पालीवाल ने बताया कि प्रति वर एवं वधू पक्ष के 50-50 मेहमान मय परिजन स्नेह भोज मे शामिल हो सकते है। आगामी नवंबर/दिसंबर 2020 माह के मध्य में 19 वां परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के दो माह बाद सामुहिक विवाह, बसंत पंचमी 2021 को आयोजित करना प्रस्तावित है तथा उदयपुर में समिति द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम पर सुंदरकाण्ड के पाठ का लाभ उठाने हेतू संपर्क कर सकते है। मुंह पर मास्क लगाकर एहतियात बरते। हमारे फोन का इंतजार न करे...क्योंकि उपरोक्त आयोजन भक्ति, श्रद्धा एवं समाजहित की भावना से संचालित होता है, जिसमे अपने हाथ को समय-समय पर सेनिटाइजऱ करते रहे। आपके मन में भी सुंदरकाण्ड पाठ, परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह में शामिल होने के लिए अगर विचार आता है तो निसंकोच अंकित नंबरों पर संपर्क करके आप भी समाजसेवा में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर सकते है। मोबाइल संवाद दिनेश त्रिवेदी सेक्टर 9 उदयपुर 9413552856, 9660983434 पर संपर्क कर शीघ्र बूकिंग करा सकते है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Prabha Joshi-Sunita Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next