उदयपुर । मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति संभाग उदयपुर के अंतर्गत भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन शनिवार को दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच संपन्न हुआ। महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती तरुणा पुरोहित के निवास चांदपोल बाहर, जाड़ा गणेश जी से भींन्डर की हवेली, उदयपुर में नोवा गेस्ट हाउस परिसर में श्री महावीर हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ मधुर संगीत वाणी के स्वरों के बीच भव्य सुंदरकांड का पाठ का आयोजन श्री प्रवीण जोशी एवं परिजनो ने संपन्न कराया। सुंदरकाण्ड पाठ, ब्रह्मपोल, उदयपुर के विख्यात आचार्य श्री चंद्र राज जोशी एवं पार्टी के साथ समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णुशंकर पालीवाल, समिति के संस्थापक सचिव श्री एच.आर. पालीवाल, सीमा नागदा, लव कुमार पुरोहित एवं घर परिवार के सदस्यो ने सामुहिक रुप से इस पाठ में स्वरुचि, शृद्धा भक्ति और धूमधाम से संपन्न हुआ। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित बीमारी को दुर करने के उदेश्य से सुंदरकांड का पाठ समिति की और से विभिन्न सम्मानिय सदस्यों के निवास पर कराया जा रहा है। जिसमें समाजिक दुरी का भी ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंडिग का पालन भी कराया जा रहा है। उक्त आयोजन में 50-60 महिला पुरुषां ने भाग लिया। आयोजन के संयोजक श्री प्रवीण जोशी ने शुरुआत में कार्यक्रम मे भाग लेने वाले आगंतुको का स्वागत किया तथा कार्यकम के अंत मे सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही श्रीमती तरुणा जोशी ने भी सभी का अभिवादन किया। साथियो उक्त कार्यक्रम को गति देने के लिये अगले शनिवार को बूकिंग कराने वाले संपर्क करे।। मोबाइल नंबर- 7976289944, 9660983434 पर संपर्क कर सुंदरकांड पाठ करा सकते है। उक्त जानकारी समिति के श्री संस्थापक श्री एच.आर. पालीवाल ने पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406