एप डाउनलोड करें

श्री अजय कुमार आचार्य जार के उदयपुर जिलाध्यक्ष बने

उदयपुर Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 15 Jun 2021 10:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की सोमवार को हुई बैठक में अजयकुमार आचार्य को सर्वसम्मति से उदयपुर इकाई का अध्यक्ष चुना गया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भूपेन्द्रकुमार चौबीसा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इसके लिए जार के प्रदेशाध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल एवं प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा ने अपनी स्वीकृति प्रेषित की है. श्री अजय कुमार आचार्य ने कहा कि आने वाले समय में जार संगठन को अधिक सक्रिय कर पत्रकारों के हितार्थ मजबूत बनाया जाएगा और सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर किशन पालीवाल, एम. मुबारिक-पालीवाल वाणी आमेट, सुमित गोयल, संजय खाब्या, शैलेष व्यास, मांगीलाल जैन, डॉ. रवि शर्मा, विपिन गांधी, पवन खाब्या, मुकेश मुंदड़ा, अल्पेश लोढ़ा, भूपेश दाधीच, विकास बोकडिय़ा, राजेन्द्रकुमार पालीवाल, राजेन्द्र हिलोरिया, अनिल जैन, रामसिंह चदाणा, विष्णु शर्मा ‘हितैषी’, पंकजकुमार शर्मा, सनत जोशी, आमीर मोहम्मद शेख, प्रकाश मेघवाल ने श्री आचार्य को बधाई प्रेषित की. इसी प्रकार अजय कुमार आचार्य के जार के उदयपुर के जिलाध्यक्ष बनने पर आमेट उपखण्ड पत्रकार परिषद् के जुडे पत्रकारों ने भी श्री आचार्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next