एप डाउनलोड करें

नईदुनिया का अनूठा आयोजन कोविड-19 में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 15 Jun 2021 01:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा. कोरोना कॉल में दिवंगतों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने हेतु एक सर्वधर्म प्राथना सभा का आयोजन सांईं हवेली हाल में किया गया. जिसमे सभी धर्म प्रमुख श्री प्रकाशनन्दजी महाराज, जनाब मुफ़्ती जुल्फिकार अली साहब, श्री दीपक साहब गॉस्पल चर्च, श्री सरदार हेमंत मेहता साहब सीरत कमेटी के सदर साबिर सेठ सदर सीरत कमेटी उपस्तिथि हुए. इनकी उपस्थिति में पूरे विश्व मे कोरोना महामारी से दिवंगत हुए उन्हें श्रद्धांजलि एवं उनकी रूह की मग़फ़ेरत की दुआ की गई. कार्यक्रम की शुरुआत में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव निज़ाम क़ाज़ी एवं नईदुनिया संवाददाता वर्धमान बोहरा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम में सभी धर्म प्रमुख ने अपने उद्बोधन में मृत आत्मा को श्रद्धांजलि एवं 2 मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम में जीवन नवलखा, पप्पू चारोड़िया, संयम शर्मा, मेहबूब टेलर, सुरेश जाजोदिया, विक्रम सिंह ,सैय्यद इश्तियाक अली, सैय्यद सुरूर अली, सैय्यद अज़मत अली, सईद कुरेशी, हमीर सिंह, जयदीप सिंह, जितेंद्र सोलंकी, सुनील नागर, जीवन चारोड़िया, उस्मान पटेल, फ़राज़ खान, वसीम शेख, शहनवाज़ पटेल, मुकेश राठौर, राजेश राठौर सैयद सलमान बुखारी व अतुल लालवानी ,उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुतुबुद्दीन सेफ ने किया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next