उदयपुर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के समाजसेवी श्री रामचंद्र पिता ब्रह्मलीन छगनलाल जी पालीवाल (मुल निवासी सियालपुरा-लखावली) का दिनांक 9 अप्रैल 2021 को आकस्मिक निधन हो जाने पर अनेक संगठनों की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की गई. आप सर्वश्री विजय पालीवाल, कपिल पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी, प्रिंट मीडिया प्रभारी एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती तारा पालीवाल, बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी।
कार्यक्रम : दसमा दिनांक 19 अप्रैल 2021 सोमवार को प्रात : 8 : 00 बजे एवं द्वादसा धुप दिनांक 21 अप्रैल 2021 बुधवार को सुबह 10 : 00 बजे तथा पगड़ी दस्तुर दोपहर 3 : 00 बजे रखा गया हैं...। सौ पधारसी
● शोकाकुल : ईश्वरलाल, पूनमचंद्र, भंवर, वर्दीचंद्र, लक्ष्मीलाल, हुक्मीचंद्र, नीलकंठ, मोहनलाल, बाबूलाल, ओमप्रकाश, हीरालाल, ललित, राजेश, गजेन्द्र, विजेन्द्र, राजेश, महेन्द्र, नितिन, संजय (भाई-भतीजे), युवराज, प्रीनित, वीर (पौत्र) एवं समस्त पालीवाल परिवार
● स्थान : गवरी चौक, नीमच खेड़ा, देवाली, उदयपुर, राजस्थान
● मोबाईल संवाद : 8949828485, 9784411121
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-श्रीमती तारादेवी पालीवाल...✍️