एप डाउनलोड करें

सिल्वर जुबली 25 वीं परिचय पुस्तिका के प्रथम रंगीन पेज का विमोचन

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Tue, 26 Nov 2024 01:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति संभाग- उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के द्वारा सिल्वर जुबली 25 वीं परिचय पुस्तिका के प्रथम रंगीन पेज का विमोचन समिति के कार्यकारी सदस्यों ने संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में किया. 

विमोचन कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नन्दवाना, श्री विष्णु शंकर पालीवाल, महिला अध्यक्ष पूर्णिमा व्यास, उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर चौबीसा,  श्री नरेश पालीवाल, श्री शरद भारद्वाज, राज कुमारी ने विमोचन में भाग लिया. 

संत एच आर पालीवाल के अनुसार परिचय पुस्तिका 52 पृष्ठों की एवं 4 रंगीन पृष्ठों की तैय्यार कराई जा रही  हैं, जिसमें 128 युवक-युवतियों एवं तलाक शुदा महिला- पुरुषों के बायोडेटा समाहित है, यह 25 वीं परिचय पुस्तिका 30 नवम्बर 2024 तक प्रकाशित होकर 1 दिसम्बर 2024 से समस्त ब्राह्मणों में वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next