एप डाउनलोड करें

रेलवे विभाग की सौगात : कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली एक्सप्रेस उदयपुर तक चलेगी : रींगस, अजमेर, चितौड़गढ़ व मावली जंक्शन, उदयपुर जाने वालों को भी मिलेगा लाभ

उदयपुर Published by: Anil bagora_Lalit paliwal Updated Sun, 19 Sep 2021 03:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. वैष्णो माता भक्तों के लिए खुशखबरी है. रेल मंत्रालय द्वारा उदयपुर सिटी से कटरा के लिए सीधी जम्मू मेल एक्सप्रेस चलाई जाएगी. यह ट्रेन नारनौल स्टेशन से होकर गुजरेगी. रेलवे ने इसके आवागमन का शेड्यूल तय कर दिया है, लेकिन अभी इसके शुभारंभ की तिथि निर्धारित नहीं की गई है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. इस मेल ट्रेन के चलने से वैष्णो माता के भक्तों ही नहीं अन्य यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा.

कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली 04033-34 एक्सप्रेस ट्रेन को उदयपुर तक विस्तार दिया जा रहा है. 22 डिब्बों वाली इस ट्रेन को उदयपुर तक बढ़ाने से रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन के रेल यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. रेलवे द्वारा प्रस्तावित योजना के अनुसार पुरानी दिल्ली व उदयपुर के बीच दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीमका थाना, रींगस, फुलेरा, किशनगंज, अजमेर, नसीराबाद, बैनागर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कपासन, मावली जंक्शन तथा राणा प्रताप नगर में इसके ठहराव होंगे. प्रस्तावित योजना के अनुसार उदयपुर से यह ट्रेन सुबह 6 : 40 बजे चलकर रेवाड़ी सांय 17 : 43, गुरुग्राम 18 : 43, दिल्ली 19 : 50 और कटरा प्रात : 9 : 20 बजे पहुंचेगी. दिल्ली से कटरा तक आने जाने का सभी स्टेशनों के समय पूर्ववत रहेगा. वापसी में यह कटरा से रात 2 : 05 बजे चलकर पुरानी दिल्ली प्रात : 4 : 30, गुरुग्राम 5 : 28, रेवाड़ी 6 : 18 तथा उदयपुर सांय 17 : 00 बजे पहुंचेगी. दैनिक रेल यात्री संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पीएल वर्मा ने रेलवे की इस प्रस्तावित योजना का स्वागत करते हुए मांग की है कि पटौदी रोड स्टेशन पर भी इसका ठहराव किया जाए. वैसे भी पटौदी से कोई भी सीधी ट्रेन कटरा व जम्मू आदि स्टेशन की नहीं जाती है. सैनिक बहुल इस क्षेत्र के अनेकों सैनिकों को अपनी ड्यूटी पर जम्मू आना जाना पड़ता है और माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी अच्छी खासी होती है. उनके अनुसार इस ट्रेन के उदयपुर तक विस्तार करने से जहां इस रेलखंड के यात्रियों को दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जम्मू व कटरा की एक और ट्रेन मिल जाएगी. वहीं रींगस, अजमेर, चितौड़गढ़ व उदयपुर जाने वालों को भी लाभ मिलेगा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Anil bagora_Lalit paliwal...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next