एप डाउनलोड करें

मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति ने किया वर्ष 2025 का कैलंडर प्रकाशित

उदयपुर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 02 Nov 2024 10:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के अन्तर्गत बर्ष 2025 का कैलंडर संत एचआर पालीवाल के सानिध्य में ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह के प्रचार-प्रसार के उद्धेश्य से 1000 प्रतियां प्रकाशित कराई गई. 

समिति के उपाध्यक्ष श्री नरेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि बर्ष 2025 के कैलंडर का आज दिनांक 29 अक्टूबंर 2024 को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक उदयपुर के हिरण मगरी क्षेत्र में आदि गोड समाज के नोहरे में सर्वश्री समिति के संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल एवं सलूंबर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिवेदी के साथ सर्व समाज से उदयपुर जिलाध्यक्ष कपिल अग्रवाल एवं देहात जिलाध्यक्ष हेमंत सालवी तथा सतीश कुमार गोड, बाबूलाल शर्मा, पूर्णिमा व्यास व रामलाल नकवाल के मुख्य आतिथ्य में समिति के समस्त पदाधिकारियों के साथ विमोचन किया गया. विमोचन के पूर्व संत एचआर पालीवाल ने कैलंडर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. 

विमोचन कार्यक्रम में सर्वश्री ओड़ा से कन्हैया लाल जोशी, करुणा शंकर जोशी, मधुकर पालीवाल, प्रवीण व्यास, कनिष्क पालीवाल, गोविंद सिंह, रामेश्वर चौबीसा, प्रमोद जी फोटोग्राफर, प्रकाश भावसार, राम लाल गोड, राकेश शाह, गेहरी लाल जी, मांगी लाल जी, नरेश जी, रोशन लाल जी, यति व्यास, खुशबु पालीवाल, दीपिका पालीवाल, द्रोपदी देवी जोशी, दिलीप महात्मा, प्रदीप मेनारिया, दिनेश चंद्र जोशी, नितिन तिवारी, मनोज कुमार आदि ने विमोचन कार्यक्रम में भाग लिया. 

कार्यक्रम के अंत में श्री रामलाल नकवाल एवं पूर्णिमा व्यास ने सभी पदाधिकारियों को चाय/नास्ता कराया एवं सभी को 2-2 कैलंडर वितरित किये गये. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति ,संभाग-उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next