डबोक :
परिवारिक कार्यक्र्रम में पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था मानों कई चांद आनलाईन पटल पर आ गए हो. रिश्तों की सुंगध, मिठास, त्याग, अपनत्व के अहसास से लबालब भरी सभी बहने लग रही थी. कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ. पालीवाल समाज से जूड़े हुए राजकुमार पालीवाल और गीता पालीवाल ने सभी जोडों को भोजन प्रसाद वितरण करवाया.