एप डाउनलोड करें

काल भैरव मंदिर मंडल डबोक के तत्वावधान में करवाचौथ कार्यक्रम संपन्न

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 02 Nov 2023 12:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

डबोक :

  • काल भैरव मंदिर मंडल डबोक के तत्वावधान में करवाचौथ कार्यक्रम संपन्न. काल भैरव मंदिर मंडल के तत्वावधान में करवाचौथ माता की पूजा अर्चना की गयी. इस कार्यक्रम में 11 जोडों ने भाग लिया.

परिवारिक कार्यक्र्रम में पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी. ऐसा लग रहा था मानों कई चांद आनलाईन पटल पर‌ आ गए हो. रिश्तों की सुंगध, मिठास, त्याग, अपनत्व के अहसास से लबालब भरी सभी बहने लग रही थी. कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ. पालीवाल समाज से जूड़े हुए राजकुमार पालीवाल और गीता पालीवाल ने सभी जोडों को भोजन प्रसाद वितरण करवाया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next