एप डाउनलोड करें

जावड़ अपडेट : पालीवाल समाज के श्री सत्यनारायण व्यास (पंडितजी) का आकस्मिक निधन

उदयपुर Published by: रमेश पुरोहित-जेतपुरा Updated Mon, 19 Apr 2021 10:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावड़. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी जावड़ के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री मगनलाल जी व्यास के सुपूत्र श्री सत्यनारायण व्यास (पंडितजी) का आकस्मिक निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 19 अप्रैल 2021 सोमवार को प्रात : 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. जावड़ तहसील मावली जिला उदयपुर-राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंचेगी, जहां दाह संस्कार संपन्न होगा। आप सर्वश्री नंदन व्यास, कृष्णकांत व्यास के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री सुंदरलाल पालीवाल, श्री मदनलाल जी (ग्राम. जावड़) राज. ने पालीवाल वाणी को दी.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज, पालीवाल जय अंबे ग्रुप शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-रमेश पुरोहित-जेतपुरा...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next