एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री तुलसीराम पालीवाल का निधन

उदयपुर Published by: तारादेवी पालीवाल Updated Mon, 29 Nov 2021 09:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवक श्री तुलसीराम ब्रह्मलीन देवराम जी पालीवाल का आज दिनांक 29 नवंबर 2021 को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 नवंबर 2021 सोमवार को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास श्री मांगीलाल पालीवाल के आवास मीरा नगर (पायडा हनुमान चौक) उदयपुर, राजस्थान से मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री मांगीलाल पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं मोहनलाल पालीवाल के भाई थे.

श्री तुलसीराम पालीवाल के देहावसान से उनके परिवार और पालीवाल ब्राह्मण समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. श्री तुलसीराम पालीवाल में मानवीय गुणों का अथाह भंडार था. आप अति विनम्र, सरल, हंसमुख, मृदुभाषी, अजातशत्रु एवं समाजसेवक के रूप में सक्रिय थे. हम प्रभु श्रीनाथ जी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर सद्गति और मोक्ष प्रदान करें तथा उनके रोते-तड़पते परिवारजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति सामर्थ्य और धैर्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्त आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन करते हुए, सादर श्रद्धांजलि, भावांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. ओम शांति : शांति : शांति : उक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, उदयपुर, एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क : तारादेवी पालीवाल...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next