साकरोदा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी साकरोदा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोवर्धनलाल जी जोशी(ग्राम साकरोदा) का आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 बुधवार को दोपहर 3:00 बजे निज निवास साकरोदा से साकरोदा मुक्तिधाम जाएगी.
आप पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री हरीश जोशी(मुन्ना) के पूजनीय पिताजी एवं सर्वश्री विकास जोशी, सुमित जोशी के दादाजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को महेश जोशी ने दी.