कदमाल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की मृदृभाषी मातृशक्ति श्रीमती यमुनादेवी धर्मपत्नी शंकरलाल जी राजगुरु (पालीवाल) संचालक मिताली ज्वेलर्स निज निवास रामगिरी, बड़गांव, उदयपुर, मूलमुकाम ग्राम. कदमाल, जिला उदयपुर का दिनांक 5 मई 2021 को दुखद निधन हो गया है. जिनका अंतिम दाह संस्कार दिनांक 06 मई 2021 को ग्राम कदमाल मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री श्री परसरामजी-जमनाबाई की पूत्रवधु, सुश्री मिताली राजगुरू, रिया राजगुरु की पूजनीय माताजी एवं रामा (कैलाशपुरी) निवासी श्यामलाल जी-नर्बदाबाई पालीवाल की सुपूत्री, तिलकेश पालीवाल, भावेश पालीवाल की बहन थी. आपके निधन के समाचार मिलते ही पालीवाल समाज शोक में डुब गया. समाज अध्यक्ष डां. भंवर हीरावत ने समाज के लिए ऊर्जावान मातृशक्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताई. उक्त जानकारी श्री महेश जोशी, प्रिंट मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बड़गांव, उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️