उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के युवा समाजसेवी श्री अरविन्द पिता स्व.श्री रामचन्द जी जोशी (ग्राम. टाटोल) का कल दिनांक 10 मार्च 2025 सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 मार्च 2025 मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे निज निवास घाणैराव की घाटी उदयपुर से अशोक नगर मुक्तिधाम उदयपुर जाएगी.
आप श्री गोपाल जोशी के भतीजे, वंदना, विजयलक्ष्मी, अनीता के छोटे भाई, ईशान्या जोशी, अनन्या जोशी के पूजनीय पिताजी एवं स्व. हरिशंकर जी पालीवाल एवं ड़ॉ. जी.आर. पुरोहित भोपाल (ग्राम. धायलां) के दामाद थे. उपरोक्त जानकारी नमिता पुरोहित (भोपाल) एवं पालीवाल मेवाड़ महासभा की महिला मंत्री श्रीमती तारा देवी पालीवाल (उदयपुर) ने पालीवाल वाणी को दी.