एप डाउनलोड करें

भाजपा कार्यकर्ता विकास प्रजापत हत्या प्रकरण गर्माया : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर अटैक

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 09 Apr 2022 11:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रतापगढ़ : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर 'अटैक' बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेकर फिर साधा निशाना - प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी की घटना का किया ज़िक्र - भाजपा झंडा लगाने के कारण युवक की हत्या का आरोप.

करौली हिंसा प्रकरण प्रकरण के गरमाये माहौल के बीच अब प्रतापगढ़ ज़िले में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामला भी सियासी तूल पकड़ रहा है. ज़िले के छोटी सादड़ी के केसुंदा में हुई भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान आया है. राजे ने इस घटना का ज़िक्र करते हुए एक बार फिर से प्रदेश की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है.

राजे ने अपनी एक ताज़ा प्रतिक्रिया में गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या प्रकरणों की तुलना पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और केरल से करते हुए राज्य सरकार को निशाने पर लिया है. राजे ने आज एक ट्वीट करते हुए कहा केसुंदा, छोटी सादड़ी में भाजपा कार्यकर्ता विकास प्रजापत की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई कि वो भाजपा का झंडा लगा रहा था. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की ये कोई पहली घटना नहीं हैं, बल्कि पिछले कुछ महीनों में ऐसी तीसरी घटना हुई है. इससे पहले जनवरी में करणपुर कलां के सरपंच केरिंग मीणा और फिर मार्च में ढावटा निवासी भूरालाल मीणा की भी हत्या की गई थी.

गहलोत सरकार पर निशाना साधा 'हम बर्दाश्त नहीं करेंगे'

राजे ने अपनी प्रतिक्रिया में राजस्थान की क़ानून व्यवस्था की अन्य राज्यों से तुलना करते हुए भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर और केरल के बाद अब राजस्थान में भी अराजकता इस कदर बढ़ गई है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्या की जाने लगी है. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि इस तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

हत्या के विरोध में किए गए धरना प्रदर्शन 

उधर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने छोटीसादड़ी में भाजपा कार्यकर्ता के हत्या के विरोध में किए गए धरना प्रदर्शन में भाग लिया और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की. यहां कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार में मंत्री के गांव में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो जाना राजस्थान सरकार की लचर क़ानून व्यवस्था को उजागर करता है. उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के पैतृक गांव में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाने पर उसकी हत्या हो जाना राजनैतिक द्वेषता की पराकाष्ठा है.

बता दे : कल धरने पर बैठे परिजन और नेता, प्रदेशभर के प्रजापत समाज के पदाधिकारी भी गांव पहुंचे और वहां पर परिजनों को सांत्वना देकर धरने पर बैठे. प्रजापत समाज के संभाग अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत का कहना है, जब तक परिवार की मांग पूरी नहीं होती है. तब तक हम यही बैठेंगे. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो प्रदेश भर में हम आंदोलन करेंगे. मृतक विकास की बहन निकिता प्रजापत ने कहा है, उन लोगों ने मेरे भाई को बड़े बेहरमी से मारा है.

छोटी सादड़ी उपखंड को पूर्णतया बंद : प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के छोटीसादड़ी उपखंड में अपने घर पर बीजेपी झंडा फहराने को लेकर चार लोगों के द्वारा केसुंदा गांव के भाजपा कार्यकर्ता विकास प्रजापत को अगवा कर हत्या के मामले में आक्रोशित सामाजिक लोग और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा छोटी सादड़ी उपखंड को पूर्णतया बंद रखा है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next