एप डाउनलोड करें

श्री सुरेश मेनारिया का दुःखद निधन - अंतिम यात्रा आज

उदयपुर Published by: श्री देवकिशन पानेरी Updated Tue, 28 Feb 2017 05:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पानेरियों की मादड़ी (राज.)। पालीवाल वाणी को मिली जानकारी के अनुसार मेनारिया समाज के प्रतिभाशाली युवा साथी श्री सुरेश दूर्गाशंकर मेनारिया (पानेरियों की मादड़ी-राज.) का उदयपुर से अहमदाबाद गाड़ी आल्टो का टायर फटने से कार गलत दिशा में चली जाने से गाडी डिवााइडर कूद कर समाने से आ रहे ट्रक में घुस गई। श्री सुरेश मेनारिया के पिताजी उदयपुर केंद्रीय कारागृह में सर्विस करते है, इनकी एक बहन है जिसकी शादी हो गई वही एक छोटा भाई एक पैर से दिव्यांग है। श्री सुरेश मेनारिया 108 एम्बुलेंस के जिला प्रमुख थे। श्री सुरेश मेनारिया के दुःखद निधन के समाचार मिलते ही इंदौर से लेकर राजस्थान तक मेनारिया समाज स्तंभ रहा गया। आपकी अंतिम यात्रा आज सुबह 9 बजे निवास स्थान पानेरियों की मादड़ी से निकलकर मुक्तिधाम जाएगी।श्री सुरेश मेनारिया को पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह एवं समस्त मेनारिया ब्राह्मण समाज की ओर से विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित। उपरोक्त जानकारी मेनारिया समाज के जागरूक समाजसेवी श्री देवकिशन पानेरी (पानेरियों की मादड़ी) उदयपुर राजस्थान पुलिस कानिस्टेबल ने पालीवाल वाणी को दी।

श्री देवकिशन पानेरी

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next