एप डाउनलोड करें

ब्राह्मण समाज का 26 वां परिचय सम्मेलन जाड़ोंल (फ.) में आगामी 15 जून को

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Mon, 12 May 2025 01:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति (राज.) के द्वारा समस्त ब्राह्मण समाज के युवक-युवतियों का 26 वां परिचय सम्मेलन आगामी 15 जून 2025 को जाड़ोंल (फ.) में आयोजित किया जा रहा हैं. इच्छूक ब्राह्मण समाज के समाजजन अपने बच्चों के लिए इस आयोजन में पधार कर आयोजन की गरिमा कायम रखते हुए समिति के हाथ मजबूत करें. 

कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्त ब्राह्मण, तलाकशुदा महिला, पुरुषों का व अभिभावकों का 26 वां परिचय सम्मेलन, इस बार जाड़ोंल (फ.) में संत एच आर पालीवाल के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें जयपुर, जोधपुर, पाली, झुंझुनूं, झालावाड़, कोटा, छपरा, देवली, लाडपूरा, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, निम्बाहेडा, प्रतापगढ़, धारीयावद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, खेरवाडा, सलूम्बर, ऋषभदेव, उदयपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देहली, मुम्बई, फरुखाबाद, सूरत, अहमदाबाद, गांधीधाम, चीलोंडा, हिम्मतनगर आदि स्थानों से बायोडेटा संग्रह किये जा रहे हैं, जो बहुत उपयोगी साबित होंगे. उक्त जानकारी समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

मेरीज प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संत श्री एच आर पालीवाल एवं पदाधिकारियों द्वारा 30 अप्रैल 2025 के  विवाहित जोड़े को सूचित किया जाता है कि आप अपना वैवाहिक जोड़े का मेरीज प्रमाण पत्र नगर निगम उदयपुर से तैय्यार कराकर सामुहिक विवाह कार्यालय मे जमा कराये, ताकि आपको राज्य सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि की प्रक्रिया शुरू की जा सके. जिसमें SC/ST के जोड़ों को 50,000+21,000=71,000/- रुपये आपके अकाउंट में डलवाये जा सके.

  • अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें. M. 9660983434

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next