एप डाउनलोड करें

भूमि पुत्र मंगल की चाल में होगा बदलाव, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग

धर्मशास्त्र Published by: Pushplata Updated Mon, 30 Sep 2024 12:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Mangal Planet Transit In Cancer: वैदिक ज्योतिष मेंको भूमि पुत्र माना गया है। साथ ही मंगल ग्रह 18 महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं। आपको बता दें कि मंगल ग्रह अक्टूबर में कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल ग्रह की चाल में ये बदलाव दिवाली से पहले होगा। ऐसे में मंगल ग्रह के गोचर से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है।

मेष राशि (Aries Zodiac)

आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आप लोगों की राशि से चतुर्थ भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही नए-नए विचार आपके मन में आएंगे। आप इन नए विचारों का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इस समय में आपको बिजनेस में कई ऐसी डील्स भी मिल सकती हैं, जिससे कि आपको भविष्य में लाभ होगा। वहीं इस दौरान उन लोगों को विशेष लाभ हो सकता है, जिनका बिजनेस रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा हुआ है।

मीन राशि (Pisces Zodiac)

आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही अगर आपका प्रेम संबंध चल रहा है, तो उनमें आपको सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोग भी तरक्की करते जाएंगे। आपको जॉब के कई ऑफर आ सकते हैं। साथ ही आपको आक्समिक धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं वहीं, निवेश की चाहत रखने वाले मीन राशि के जातकों को निवेश किए गए धन से डबल लाभ हो सकता है।

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्य चमक सकता। साथ ही आपके अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। वहीं मनचाही नौकरी पाने में सफल हो जाएंगे। साथ ही आपको कारोबार में भी कई नई डील्स मिलती जाएंगी। साथ ही इस दौरान आप धार्मिक और मांगकिल कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस समय में आपको बिजनेस में कई ऐसी डील्स भी मिल सकती हैं, जिससे कि आपको भविष्य में लाभ होगा। 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next