बिहार. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक युवक अपनी बाइक के साथ रेलवे फाटक पार करने की कोशिश करता है. लेकिन, तभी एक आरपीएफ का सिपाही आ जाता है और उसे थप्पड़ मार देता है. अब सोशल मीडिया पर एक ओर जहां लोग सिपाही के इस व्यवहार को गलत बता रहे हैं, वहीं कई लोगों ने कहा है कि ऐसी सख्ती जरूरी है.
जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो बरेली के फरीदपुर का है. यहां फतेहगंज पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 344 के पास मरम्मत का काम चल रहा था. इस वजह से रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था. इसी बीच, एक युवक अपनी बाइक के साथ बंद रेलवे फाटक के नीचे से उस पार जाने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है. तभी एक आरपीएफ का सिपाही आ जाता है.
वीडियो में दिख रहा है कि युवक आरपीएफ के सिपाही से कहता है कि उसे कुछ काम है. इस पर सिपाही उसे थप्पड़ मार देता है. इसके बाद सिपाही युवक की बाइक पर लात मारता हुआ दिखता है और उसे गाली देता है. वहीं, वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया. सिपाही का नाम ऋषि पाल है.
इस घटना को लेकर रेलवे के अफसरों से जब संपर्क साधा गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि विधी-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिपाही ने ठीक किया. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कुछ चीजें सख्ती से ही ठीक होती हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि सिपाही को ऐसा नहीं करना चाहिए था. रेलवे को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.