नई दिल्ली. भारतीय रेल समय-समय पर अपने लोगों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आता रहता है. भारतीय रेल की केटरिंग कंपनी IRCTC तरह-तरह के पैकेज लाता है, जिसके जरिए आप सस्ते में भारत के अलग-अलग मंदिरों या धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. हाल ही में IRCTC आपके लिए सस्ते में माता वैष्णों देवी की यात्रा करने का शानदार मौका लेकर आ रही है.
आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है. बता दें कि माता वैष्णो देवी का दरबार 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये कटरा से 12 किमी दूर है. IRCTC की ओर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बहुत कम खर्च में टूर पैकेज तैयार किया गया है.
अगर आप IRCTC के जरिए इस माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते है तो आपको इस टूर पैकेज के लिए बस 5795 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. ये टूर पैकेज दिल्ली से शुरू होगा और इसके तहत यात्रा कार्यक्रम नई दिल्ली-जम्मू-कटरा-बाणगंगा-कटरा-जम्मू-नई दिल्ली है. आइए इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानते हैं.
बता दें कि पहले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाट स्पेशल 20:40 पर यात्रा शुरू करेगी. इस कीमत में आपको IRCTC की तरफ से टीयर 3 की सुविधा मिलेगी.
दूसरे दिन 05:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे. फिर, जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक गैर-AC गाड़ी में पिकअप होगा. इसके बाद यात्रा पर्ची लेने के लिए सरस्वती धाम में रास्ते में रुकेंगे. फिर होटल में चेक-इन करेंगे. इसके बाद, बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप दिया जाएगा. फिर मंदिर में दर्शन करवाया जाएगा. फिर देर शाम होटल लौटकर रात का खाना और रात वहीं रहना होगा.
सुबह के नाश्ते के बाद आप कही बाहर घूमने जा सकते हैं. इसके बाद दोपहर 12 बजे आपको चेक आउट के बाद लंच दिया जाएगा. लंच के बाद आपको नॉन एसी गाड़ी से जम्मू रेलवे स्टेशन भेज दिया जाएगा. रास्त में पड़ने वाले कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन के दर्शन कराए जाएंगे. और इसके बाद चौथे दिन आप नई दिल्ल वापस आ जाएंगे. सुबह 5:55 बजे आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वापसी करेंगे.