उत्तराखंड. व्यक्ति को खाने के लिए अनाज, रहने के लिए घर, पीने के लिए पानी और इन सब जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास धन होना चाहिए। ऐसे में व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए काम धंधा करता है, और अपना घर चलाता है। वहीं, हमारे देश में अब भी कई ऐसे लोग हैं, जो या तो गरीब तबके के हैं या फिर वो जरूरतमंद हैं। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं, ताकि इन लोगों की मदद हो जाए। ऐसी ही एक योजना है एक रूपये में पानी कनेक्शन योजना, जिसे उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के जरूरतमंद नागरिकों के लिए चलाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो कैसे लेंगे? इसलिए इस योजना के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। तो चलिए हम आपको एक रूपये में पानी कनेक्शन योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने इस योजना को प्रदेश के जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू किया। मौजूदा समय में इस योजना का काफी लोग लाभ ले रहे हैं। जहां पहले पानी के कनेक्शन के लिए लोगों को लगभग 2350 रुपये खर्च करने पड़ते थे, तो वहीं इस योजना के अंतर्गत एक रूपये में पानी का कनेक्शन मिल जाता है।