एप डाउनलोड करें

न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया

खेल Published by: paliwalwani Updated Sun, 27 Oct 2024 02:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 113 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया को 12 साल में पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में 113 रन से जीत दर्जकर इतिहास रच दिया। टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है कि न्यूजीलैंड ने भारत को उसके घर में हारकर टेस्ट सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैच में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है। 

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई। सैंटनर ने कुल 13 विकेट लिए। इससे पहले दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे। तीसरे दिन कीवी टीम दूसरी पारी में 255 रन पर सिमट गई। ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रन का टारगेट मिला।

न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर सिमट गई थी। अश्विन ने तीन विकेट लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से कॉनवे ने 76 रन और रचिन रवींद्र ने 65 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका।  

वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट वापसी में शानदार प्रदर्शन के चलते मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया और कुल 7 विकेट लिए। उन्होंने 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिए, जिसमें पांच खिलाड़ी को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया और एक एलबीडब्ल्यू और कैच आउट रहा।

इसके अलावा बाकी विकेट आर अश्विन ने लिए। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 156 रन पर ढेर हो गई। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्‍यादा 38 रन बनाए। न्‍यूजीलैंड की ओर से सेंटनर ने 7 विकेट चटकाए।  

 

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next