एप डाउनलोड करें

India vs South Africa U19 : भारतीय महिला U-19 टीम ने रचा इतिहास

खेल Published by: paliwalwani Updated Sun, 02 Feb 2025 11:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

India vs South Africa U19 : भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने U-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार महिला U-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है.

भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने U-19 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराकर दूसरी बार महिला U-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. 2023 के U-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी भारत ने जीता था. अब फाइनल में भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और 9 विकटे से जीत दर्ज करने में सफल रही.

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की सीनियर और जूनियर महिला टीमों को मिलाकर 2023 के बाद यह दूसरी बार है जब कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने घर आई हो। गोंगाड़ी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। गोंगाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला।

महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। अब लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए भारत को 83 रन की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि, उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। टीम की शुरुआत ही खराब रही थी।

कुआलालंपुर के बेयुमास ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरे ओवर में सिमोन लॉरेन्स के रूप में पहला झटका लगा था। उन्हें पारुनिका सिसौदिया ने क्लीन बोल्ड किया। सिमोन खाता नहीं खोल सकीं। इसके बाद चौथे ओवर में शबनम शकील ने जेम्मा बोथा को कमालिनी के हाथों कैच कराया। जेम्मा ने 14 गेंद में तीन चौके की मदद से 16 रन बनाए। पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलकान को बोल्ड किया। वह तीन रन बना सकीं। 

इसके बाद कायला रेनेके और कराबो मेसो ने चौथे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को गोंगाड़ी त्रिशा ने तोड़ा। उन्होंने रेनेके को पारुनिका के हाथों कैच कराया। रेनेके 21 गेंद में सात रन बना सकीं। इसके बाद आयुषी शुक्ला ने मेसो को बोल्ड किया। वह 26 गेंद में 10 रन बना सकीं। गोंगाड़ी त्रिशा ने इसके बाद मिएक वान वूर्स्ट और सेशनी नायडू को भी आउट किया। मिएक 18 गेंद में 23 रन बना सकीं, जबकि सेशनी खाता नहीं खोल पाईं।

वैष्णवी शर्मा ने फे क्राउलिंग (15) और मोनालिसा लेगोडी (0) को पवेलियन भेजा। पारुनिका ने एश्ले वान विक को पारी की आखिरी गेंद पर आउट किया। एश्ले भी खाता नहीं खोल सकीं। भारतीय गेंदबाजों के दबदबे के बारे में आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की टीम की चार खिलाड़ी खाता नहीं खोल पाईं। भारत की ओर से गोंगाड़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, पारुनिका सिसौदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा को दो-दो विकेट मिले। शबनम शकील को एक विकेट मिला।

बता दें कि भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने सभी 7 मैच जीते और खिताब जीतने में सफलता हासिल की. भारत ने सबसे पहले वेस्टइंडीज (9 विकेट), मलेशिया (10 विकेट), श्रीलंका (60 रन), बांग्लादेश (8 विकेट), स्कॉटलैंड (150 रन) और इंग्लैंड को (सेमीफाइनल में 9 विकेट) से हराया था. फिर फाइनल में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next