एप डाउनलोड करें

इंडिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त : शिखर धवन जीत से बेहद खुश

खेल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 25 Jul 2022 10:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दो विकेट से शानदार जीत हासिल की है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अब सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. टीम के कप्तान शिखर धवन इस जीत से बेहद खुश हैं. इसके साथ ही शिखर धवन ने टीम इंडिया की जीत का राज खोला है.

शिखर धवन ने टीम की जीत को बेहतरीन करार दिया. कप्तान ने कहा हमारी परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही. खिलाड़ियों ने उम्मीद को नहीं छोड़ा और यह बहुत ही शानदार रहा. अय्यर, संजू और अक्षर सभी ने कमाल की बल्लेबाजी की. आवेश खान अपने डेब्यू में बल्लेबाजी करने आए और 10 रन का बेशकीमती योगदान दिया.

धवन ने जीत का श्रेय आईपीएल को दिया. उन्होंने कहा आईपीएल को शुक्रिया. अब ये खिलाड़ी बड़ी स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. वेस्टइंडीज की गेंदबाजी काफी अच्छी रही. उनकी शुरुआत भी अच्छी थी. होप और पूरन की बल्लेबाजी तो बहुत ही बेहतरीन थी. लेकिन हमें विश्वास था कि वो कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं.

संजू-अय्यर की पार्टनरशिप ने बदला मैच

धवन ने आगे कहा हमारी शुरुआत थोड़ी धीमी रही. शुभमन ने हालांकि हमें मैच में बनाए रखा. अय्यर और संजू की पार्टनरशिप बड़ा अंतर साबित हुई. रन आउट हुआ. ऐसी चीजें गेम में होती रहती है. हमारे लड़के अभी आगे बढ़ रहे हैं.

बता दें कि 312 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 79 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि अय्यर, संजू और अक्षर पटेल के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 49.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next