एप डाउनलोड करें

10 माह की बालिका तनु का अपहरण कर हत्या कर उसे कुए में फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Mon, 26 Aug 2024 06:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पालीवाल वाणी न्यूज़ रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर

रतलाम. सिर्फ 10 माह की मासूम बालिका तनु का अपहरण कर हत्या कर उसे कोई में भेजने वाला आरोपी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोधा ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि गत 17 अगस्त 2024 को फरियादीया प्रेमा पति राकेश उर्फ मुकेश खारोल निवासी ग्राम. उपरवाडा थाना पिपलौदा हाल मुकाम ग्राम लसुडिया नाथी थाना कालुखेडा द्वारा अपनी 10 माह की मासुम बालिका का घर के अन्दर से अपहरण कर ले जाने के सम्बध मे रिपोर्ट की गई, जो मौके पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट लेख कर थाना कालुखेडा पर अपराध क्रमांक 133/24 धारा 331,137(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया गया.  

घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा डॉ. शक्तिसिह चौहान के मार्गदर्शन में 10 माह की मासुम बालिका तनु की खोजबीन हेतु पृथक-पृथक टीमे गठित की गई. घटना स्थल पर डाग स्काट को बुलाकर सर्चिग की गई.

सायबर सेल रतलाम की टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्यों का अवलोकन किया गया. रेडियो शाखा रतलाम व डिविजन के बल की टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. नगर पुलिस अधीक्षक जावरा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कालू खेडा, थाना प्रभारी जावरा शहर, थाना प्रभारी औधोगिक क्षैत्र जावरा, थाना प्रभारी रिंगनोद, चौकी प्रभारी ढोढर, चौकी प्रभारी मावता, चौकी प्रभारी मानन खेडा व सरहदी थाना प्रभारी हथुनिया जिला प्रतापगढ़ राजस्थान द्वारा अपनी-अपनी टीमो के माध्यम से घटना के संबंध मे विस्तृत जानकारी खंगाली गई. जो सभी टीमो के अथक प्रयासो से आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया जाति भील निवासी लसुडिया नाथी को हथुनिया थाना क्षैत्र से पकडा गया. बाद आरोपी से गहन पुछताछ करते उसके द्वारा अपहरण कर निर्ममता से बच्ची की हत्या करना व हत्या के बाद शव को गाँव के पास कुए मे फेंकना बताया, जो आरोपी दशरथ की निशादेही से कुए के अन्दर तैरती हुई, एक छोटी बच्ची का शव मिला. जिसकी पहचान कर परिजनो के द्वारा अपनी अपहर्त बच्ची होना बताया. 

आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से शव को वैधानिक कार्यवाही कर पीएम हेतु मेडीकल कालेज रतलाम भेजा गया एवं डॉक्टर के पैनल से शव का पीएम करवाया गया. गिरफ्तार शुदा आरोपी दशरथ पिता रामलाल कटारिया जाति भील निवासी लसुडिया नाथी को आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जावेगा. इस मामले में थाना कालूखेडा निरीक्षक नीलम चोगड के अलावा 5 पुलिस थाने के थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next