जगदीश राठौर M.94254 90641
रतलाम : आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं आगामी त्योहारों नवरात्री, दशहरा आदि पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं त्योहारों को शांति एवं सद्भावना पूर्वक संपन्न करवाने हेतु विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के नेतृत्व में बुधवार को नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी, रक्षित निरीक्षक जगदीश पाटिल, थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणकचौक प्रिती कटारे, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेंद्र वर्मा, थाना प्रभारी डीडी नगर सुरेंद्र गडरिया सूबेदार मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल एवं शहर के चारो थानों के बल एवं आईटीबीपी की कंपनी सहित कुल 250 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया. फ्लैग मार्च कालका माता मंदिर से प्रारंभ होकर सुरजपोर, मोचीपुरा, चिंतामन गणेश मंदिर, महलवाड़ा होते हुए नगर निगम चौराहा पर समाप्त हुआ.