एप डाउनलोड करें

श्री राधा कृष्ण एवं श्रीराम मंदिर पर जन्माष्टमी महोत्सव में बच्चों ने माखन मटकी फोड़ी

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Wed, 01 Sep 2021 02:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा. श्री राधाकृष्ण मंदिर लालागली पर जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास मय वातावरण एवं कोविड-19 के तहत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में सायं 7 : 00 बजे सुंदरकांड का पाठ संगीतमय भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुआ. संगीतमय भजन कीर्तन के साथ सुंदरकांड पाठ में कैलाश धाकड़, मनोहर शर्मा, कपिल अरोरा, हिम्मत सिंह (हनी), पंकज वर्मा (बंटी) एवं कृष्णा भाई (मंदसौर) आदि गायक कलाकारों ने अपनी सुमधुर आवाज में भगवान श्रीकृष्ण एवं भोलेनाथ के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी. भगवान श्रीकृष्ण की महाआरती  के पश्चात पंजेरी की प्रसाद वितरित की गई. सुतारी पूरा स्थित श्रीराम मंदिर मे रात्रि 12 : 00 बजे पुजारी गोपालकृष्ण ठाकुर के सानिध्य में आरती हुई. आरती के पश्चात केले, पंजेरी एवं खोपरा-बुरा की प्रसादी का वितरण किया गया. आरती के पूर्व बच्चों ने माखन मटकी फोड़ी. सोमवारिया स्थित गोवर्धननाथ मंदिर, लालागली स्थित अखिल भारतीय जूना गुजराती दर्जी समाज के सत्यनारायण मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई. नगर के अनेक मंदिरों में भी जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने फटकी फोड़ का आयोजन भी किया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next