एप डाउनलोड करें

पैसे के लिए निजी नर्सिंग होम कर रहा बच्चो की जान से खिलवाड़, कार्यवाही हेतु अखिल भारत हिंदू महासभा ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

रतलाम/जावरा Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Sep 2021 04:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम । अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के नाम एक  ज्ञापन शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत को दिया गया ज्ञापन में प्रदेश संगठन मंगल सिंह डाबी ने बताया कि ग्वालियर स्थित एक निजी नर्सिंग होम तथा उसके मुखिया द्वारा चिकित्सा जगत को कलंकित करते हुए पैसे बनाने के चक्कर में आए दिन, गलत उपचार और लापरवाही बरतने के कारण नौनिहालों का जीवन छीना जा रहा है।

इस संबंध में ग्वालियर में पीड़ित परिजनों द्वारा उत्त नर्सिंग होम तथा डॉ के खिलाफ अनेकों शिकायतें दर्ज हैं, जो कि स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से रिहायशी इलाके में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाही नहीं हुई, और उसका परिणाम है कि निरंकुश नर्सिंग होम तथा डॉक्टर पिछले कई वर्षों से बच्चों का जीवन छीन रहा है, अभी हाल ही में  लग भग 37 दिन तक भरती रख कर मोटी रकम बनाने के बाद 19 अगस्त को एक नवजात की जान लेने की शिकायत भी सीएमएचओ ग्वालियर में दर्ज की गई है तथा पूर्व में भी गलत उपचार, गलत ब्लड चढ़ाने और बच्चों की जान लेने तथा उनके जीवन को खतरे में डालने के अनेकों मामले दर्ज हैं।

इन सब घटनाओं के विरोध में ग्वालियर में आम जन आक्रोशित होकर धरने प्रदर्शन कर नर्सिंग होम को बंद करने की मांग कर रहे हैं।

चिकित्सा जगत को कलंकित करने वाले नर्सिंग  होम को बंद कर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में जनता के साथ हिन्दू महासभा भी सड़कों पर उतरेगी जिसकी जवाब देही शासन प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर ज्ञापन में प्रदेश संगठन मंत्री मंगल सिंह डाबी, महिला महासभा  जिला अध्यक्ष भारती यादव,,प्रदेश उपसंगठन मंत्री नीरज कश्यप,प्रदेश युवा हिंदू महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी भरत शर्मा,उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष राहुल शर्मा,रतलाम जिला अध्यक्ष कपिल शर्मा,रतलाम नगर अध्यक्ष अमन जैन सिसोदिया,जिला  कार्यकारी अध्यक्ष अंकित पांचाल,जिला मीडिया प्रभारी कार्तिक डागले,नगर उपसंगठन मंत्री गोपाल चौधरी,नगर उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, ईश्वरलाल चौधरी नगर  महामंत्री, धीरेंद्र सोनी ( भुरू सोनी) नगर संगठन मंत्री ,आकाश भवरीया नगर महासचिव,अमित वर्मा नगर उपाध्यक्ष, लखन तिवारी कार्यलय मंत्री,विक्की सिसोदिया उप सचिव,अजय चोरसिया मंत्री,राकेश डामोरकार्यकारी अध्यक्ष, अमित चौहान , वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष दिनकर वर्मा समस्त पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next